Dream11 Credit Left Means – (Hindi Explain)

Dream11 Credit Left Means

ड्रीम11 में सभी फैंटेसी प्लेयर खेलने वालो को 100 क्रेडिट पॉइंट मिलता है ताकि क्रिकेट प्लेयर के चुनाव करते समय फैंटसी प्लेयर के क्रेडिट स्कोर के अनुसार चुन सकेंगे । क्रेडिट लेफ्ट का मतलब है की, आपके दिए गए कुल 100 क्रेडिट पॉइंट में से जब आपके प्लेयर को सेलेक्ट करते है तो फैंटसी प्लेयर के प्रत्येक क्रेडिट स्कोर के अनुसार 100 क्रेडिट पॉइंट में से पॉइंट कम होते जाता है जिसमें आप 11 क्रिकेट फैंटसी प्लेयर को सिलेक्शन करते है इसे ड्रीम11 में क्रेडिट लेफ्ट कहते हैं।

Dream11 100 क्रेडिट पॉइंट क्यों दिया जाता हैं ?

  • Dream11 100 क्रेडिट पॉइंट इसलिए देता है , ताकि सभी यूजर को समान रूप से (equal) पॉइंट मिलता है। टीम बनाने में
  • 100 क्रेडिट पॉइंट से सभी लोग परफॉरमेंस के हिसाब से, सेलेक्ट करना आसान होता है। जिसे की फैंटसी प्लेयर को सेलेक्ट करते समय निर्णय सासनी से कर सकते है यूजर
  • 100 क्रेडिट पॉइंट लिमिटेड का फायदा यह भी है लोग अपनी Skill के अनुसार Player का Selection कर पाएंगे।
  • इसमें ड्रीम11 के अलोरिदम को स्ट्रॉन्ग बनता और यूजर एक दूसरे के कॉम्पिटिटर हो जाते है। जिसमें यूजर को सिलेक्शन करते समय चैलेंजेस आते हैं।
  • टीम बनाते समय सभी यूजर का एक सामान टीम न हो , यह 100 क्रेडिट पॉइंट हेल्प करता है डिफिकल्टी लेबल बढ़ाने के लिए।

क्रेडिटेड पॉइंट्स की प्रतिबंध ( restriction ) खिलाड़ियों को फैंटसी स्पोर्ट्स गेमिंग में कौशल Skill का उपयोग करके , समझने और प्लेयर को परखने, कॉन्फिडेंस लेवल Challenge करता है की यूजर अपनी 100 क्रेडिट पॉइंट का उपयोग करके डिफीकल्टी लेवल को आसान करे अपने लिए।

spot_img

Related Articles