ind vs ned warm up match today – भारत-नीदरलैंड्स के बीच वार्म-अप मैच| pitch report, playing 11 , LIVE REPORT

BCCI रिपोर्ट के हिसाब से अभी बारिश हो रही है मैच को किया गया है जानते हैं पूरी खबर

तिरुवंतपुरम में बारिश की वजह से बीसीसीआई को करना पड़ा मैच रद्द भारत का यह दूसरा वार्म अप मैच हुआ रद। भारत वर्सेस नीदरलैंड का मैच हुआ कैंसिल मौसम विभाग ने दिखा दिया अपना फैसला

ind vs ned warm up match today

30 सितंबर को भारत का पहला वार्म अप मैच बारिश होने से रद्द होने के बाद आज 3 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा इंडिया वर्सेस नीदरलैंड वार्म अप मैच, इंडिया अगर आज मैच जीती तो उस उसके हौसले और भी बुलंद हो जाएंगे जो कि वर्ल्ड कप के लिए काफी मददगार साबित होंगे

एक टीम से 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं लेकिन फील्डिंग करते समय सिर्फ 11 प्लेयर ही फील्डिंग करेंगे जोकि फ्लेयरों को खेलने का एक मौका मिल जाएगा ताकि एक दूसरे की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का आइडिया ले सकते हैं

यह मैच केरला के तिरुवंतपुरम स्टेडियम में खेला जाएगा जोकि ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तिरुवंतपुरम में स्थित है यह कुल 50 ओवर का मैच होगा। भारत की ओर से रोहित शर्मा कप्तान है

ind vs ned pitch report

weatherreport com से पता करने पर मौसम की अगर बात करें तो 90% बारिश होने की संभावना है, जिससे कि मैच में रूकावट हो सकती है fantasy cricket player खेलने वालों को होगा बड़ा नुकसान देखकर बनाए अपना टीम जिसमें की बीच जिसमें की क्रिकेट पिच को पूरी तरह से सुरक्षित रखने का पूरी प्रयास करेगी, इस पिच रिपोर्ट की बात करें तो बैटिंग फ्रेंडली हैं और बॉलर को फायदा पहुंचेगा टर्निंग करने में और बेशर को भी पेसर बॉलर को भी फायदा पहुंचेगा

स्पिन गेंदबाजों का हौसला बुलंद होगा क्योंकि इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को हेल्प मिलेगा जैसे कि कुलदीप यादव है भारत की ओर से

ind vs ned warm up match playing 11

यह वर्मा यानी की प्रैक्टिस में चल रहा है विश्व कप से पहले जो कि प्रत्येक टीम दो मैच खेलेगी जिसमें से भारत का यह दूसरा प्रैक्टिस मैच है नीदरलैंड के साथ और प्रैक्टिस मैच में 15 प्लेयर खेल सकते हैं परंतु फील्डिंग करते समय सिर्फ 11 प्लेयर होंगे दोनों टीमों को मिलाया जाए तो लगभग 30 प्लेयर खेलेंगे

India ki playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभ्मन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, श्रेयश अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, सूर्यकुमार यादव

Netherland ki playing 11

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनुरु, पॉल वान मिकेरन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी (विकेटकीपर), शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट, साकिब जुल्फिकार

ind vs ned dream11 captain चुनें

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा

रोहित शर्मा – रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे और ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह 50 ओवर का गेम होने वाला है और लंबे पारीक तक खेलने की क्षमता रोहित शर्मा के पास है टिक गए तो शतक बना सकते हैं जिससे कि अधिक पॉइंट मिलेगा तो इसीलिए रोहित शर्मा एक अच्छे ऑप्शन को सकते हैं कैप्टन के लिए

शुभमन गिल – क्योंकि रोहित शर्मा ने विश्वास दिखाया है और सुमन गिल ने भी लगातार पारियों में अच्छे रनों की बरसात कराई है जिसे की ज्यादा पॉइंट मिलने की क्षमता शुभ मंगल में है क्योंकि पॉइंट डबल मिलता है, ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे तो हो सकता है लंबे पारियों तक खेले और ज्यादा से ज्यादा पॉइंट दें क्योंकि यह कैप्टन बनाएंगे तो 2X पॉइंट मिलेगा और सभी फेंटेसी एप में देखा जाए तो उसे मंजिल को सभी लिए है

रविंद्र जडेजा – 8 से 11 ओवर तक बॉलिंग करेंगे। अगर इनमें तीन भी विकेट मिल जाता है तो कुल हो जाते हैं 75 पॉइंट अगर आप इन्हें कैप्टन बनाते हैं तो लगभग आपके 150 पॉइंट मिल सकते हैं और खास बात यह भी है कि यह ऑलराउंडर होने के साथ-साथ बेटिंग में भी जबरदस्त खेलते हैं जिनसे कि वह बैटिंग से भी पॉइंट मिलेगी ज्यादा संभावना है।

India vs Netherland live match today

आज 3 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा इंडिया वर्सेस नीदरलैंड का वार्म अप मैच जो कि आप देख सकते हैं हॉटस्टार पर और टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स जिओ सिनेमा पर आप नहीं देख सकते क्योंकि इसका राइट जिओ सिनेमा के पास नहीं है

image credit source – BCCI

spot_img

Related Articles