7 साल बाद पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची और जब देखा तो होश उड़ गए बाबर आजम की टीम के

पाकिस्तान की टीम भारत पहुंचने के बाद का न्यूज़

7 साल बाद पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची हैदराबाद, 27 सितंबर 2023: हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा के उच्च स्तर के साथ हुआ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का स्वागत किया गया। किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई और खिलाड़ियों को सीधे उनके होटल तक पहुँचाया गया। इसमें सुरक्षा के सख्त उपायों को बढ़ावा देने का एक प्रयास शामिल था, जोकि टीम के आगमन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए किया गया था।

भीड़ में जब पाकिस्तान की टीम पहुंची तो पाकिस्तान जीतेगा इस तरह के नारे लगाए गए जिसमें काफी उत्साह फैन के बीच रहा और भारत में पाकिस्तान फैन का सपोर्ट देखकर बाबर आजम भी खुश हो गए

पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच की तैयारी: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भारत की धरती पर अपना पहला कदम रखा है, 7 सालों के बाद। टीम के सभी खिलाड़ियां हैदराबाद पहुँच चुकी हैं, जहाँ 29 सितंबर से प्रैक्टिस मैच का आयोजन होगा। इस दौरान टीम अच्छी तैयारी करेगी और अपनी कसरतें जारी रखेगी।

हैदराबाद के एयरपोर्ट में पाकिस्तानी टीम का स्वागत वर्ल्ड कप के लिए: फैंस ने टीम का धमाकेदार स्वागत किया है और सोशल मीडिया पर उनके आगमन के वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं। पाकिस्तानी फैंस हैदराबाद के एयरपोर्ट पर जमकर जमा हुए और टीम के साथ उनकी खुशी का इजहार कर रहे हैं।

पाकिस्तान की पहली मैच: वर्ल्ड कप का दूसरा मैच 6 अक्टूबर को होगा, जब पाकिस्तान VS नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरेगा। टीम ने अपनी प्रैक्टिस से पहले हैदराबाद में प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया है, ताकि वह वर्ल्ड कप के लिए बेहतरीन तैयारी कर सकें।

पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर के नाम

  1. अब्दुल्ला शफीक – दाएं हाथ के बल्लेबाज
  2. बाबर आज़म (c) – दाएं हाथ के बल्लेबाज
  3. फखर ज़मान – बाएं हाथ के बल्लेबाज
  4. इमाम-उल-हक – बाएं हाथ के बल्लेबाज
  5. सऊद शकील – बाएं हाथ के बल्लेबाज
  6. सलमान अली आगा – दाएं हाथ के बल्लेबाज, दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज
  7. इफ्तिखार अहमद – दाएं हाथ के बल्लेबाज, दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज
  8. मोहम्मद नवाज – बाएं हाथ के बल्लेबाज, बाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज
  9. शादाब खान – दाएं हाथ के बल्लेबाज, दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज
  10. मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर) – दाएं हाथ के बल्लेबाज
  11. मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर) – दाएं हाथ के बल्लेबाज
  12. अबरार अहमद – दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज
  13. हारिस रऊफ – दाएं हाथ के तेज गेंदबाज
  14. हसन अली – दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
  15. मोहम्मद वसीम जूनियर – दाएं हाथ के तेज मध्यम गेंदबाज
  16. शाहीन अफरीदी – बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
  17. उसामा मीर – दाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज
  18. ज़मान खान – दाएं हाथ के तेज गेंदबाज

News source – Pakistan cricket News youtube video

Team source – icc-cricket.com

Publish Current News – fantasycricketplayer.com

spot_img

Related Articles